अधिकतर लोग हार्ट अटैक जैसी गम्भीर बीमारी द्वारा ही मौत का ग्रास बन जाते है ।क्योकि उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नही होता की उनको हार्ट अटैक जैसी समस्या हो सकती है ।लोग सोचते है ये अचानक आता है पर आपकी जानकारी के लिए बता दे हार्ट अटैक कई समय पहले संकेत दे देता है। ये अचानक नही आता चलिए बता दे क्या है हार्ट अटैक के संकेत…
सांसे लेने में समस्या
किसी व्यक्ति को सांस लेने में आती है समस्या तो ये हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत ।क्योंकि जब फेफड़ों में सांसे अच्छे से काम नही कर पाती तो ये समस्या खुद उभर जाती है।
Advertisement
पसीना बहुत अधिक आना
किसी व्यक्ति को खूब अधिक पसीना आ रहा है तो ये भी हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत। क्योकि पसीना ब्लॉक्ड आर्टरीज की वजह से आता है। ब्लॉक्ड आर्टरीज शरीर के खून को दिल तक पहुंचाने का काम करता है।
Advertisement