बालो में कलर करना आजके युवा पीढ़ी का फेशन बन चूका है पर वह यह नही जानते की इन केमिकल से बालो को कितनी हानी पहुँचती है जिससे बाल झड़ते है और कम होने लगते है, यदि आप बालो में सुरक्षित कलर करना चाहते हैं तो घर में भी आप अपने बालों को प्राकृतक तरीके से बिना कोई नुकसान पहुंचाए कलर कर सकते है जाने कैसे।
किचन में है छुपा बालो के लिए प्राकृतिक कलर जैसे-
चुकंदर का रस :
बालों में जामुनी रंग देने के लिए चुकंदर का रस निकाल कर 2 घंटे के लिए बालों पर लगा कर रखे ।फिर पानी से धो ले बाल ,इससे बालो में बहुत बढियाँ कलर आ जाएगा। अपने बालों की खूबसूरती देखकर हैरान रह जाएंगे आप।
नीबू का रस :
नीबू का रस देता है बालो को भूरा रंग पर नींबू का असर कुछ देर से होता है,मतलब नीबू का रस रंग को निखारने में कुछ समय लेता है लेकिन यह बहुत ही कारगर होता है।
मेहंदी है एक अच्छा उपाय:
मेहंदी लगाना बालों को कलर करने का ही एक अच्छा और बेहतरीन तरीका है मेहंदी से बालों की कंडीशनिंग भी हो जाती हैउसके बाद बढियाँ चमकने भी लगते है।
कॉफी से मिले भूरा रंग:
बालों को भूरा कलर करने के लिए कॉफी से बेहतर कोई तरीका नहीं है कॉफी को मेंहदी में डालकर या फिर पानी में कॉफी को मिलाकर भी बालों में लगा सकती हैं।