बॉलीवुड की कई फिल्मो के सीन ऐसे है जिसमे सेंसर बोर्ड अपनी हामी नही देता है ।और उन सीन को काटना पड़ता है।कई फिल्मे तो ऐसी होती है के रिलीज़ भी नहीं हो पाती सेंसर बोर्ड उन फिल्मो पर बैंन लगा देती है। वैसे तो सेंसर बोर्ड को फिल्मों में किसिंग और एडल्ट सीन को लेकर काफी आपत्तिया रहती है।पर 1933 में एक फिल्म ऐसी आई थी जिसमे पहली बार किसिंग सीन दिखाया गया।
हम आपको आज ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है जिसमे बॉलीवुड में “किसिंग सीन” पहली बार दिखाया गया था। ये उस दशक की बात है जब कोई रोमांटिक सीन होना हो तो उसमे दो फूलो को जोडकर दिखा दिया जाता था । या पक्षियों के जोड़ो को दिखाया जाता था ।पर साल 1933 में रिलीज हुई ।एक फिल्म ‘कर्मा’ में पहली बार रोमांटिक सीन दिखाया गया। बस इसके बाद से बॉलीवुड की फिल्मो में किसिंग सीन का सिलसिला शुरू हो गया ।
यहाँ देखे वीडियो
इस फिल्म में उस समय की फेमस हिरोइन देविका रानी और हीरो हिमांशू रॉय थे बॉलीवुड में पहली बार इन दो एक्टर्स ने किसिंग सीन दिया था और वो बड़े पर्दे पर दिखाया गया था।