चेहरे से बेहद खूबसूरत और मासूम दिखाई देने वाली इस महिला को देखकर ये कोई नही कह सकता कि ये कोई अपराधी भी हो सकती है। सूरत में इसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है।
इनका नाम अस्मिता उर्फ भूरी गोहिल है जो देखने में बेहद खूबसूरत है। पुलिस के अनुसार अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी एक अपराधी है उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
इनके शौक जानकर आपको हैरानी होगी कि खूबसूरत शक्ल वाली इस महिला को गुंडों के साथ रहना और घूमना बहुत पसंद है।
हालांकि हथियार लहराने वाली इस खूबसूरत महिला डॉन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस महिला पर आरोप है कि महिला ने अपने साथी के साथ चाकू अड़ा एक युवक की बाइक लूट ली यही नहीं एक पान के गल्ले से पांच सौ रुपए भी लूटे थे।
यह वही महिला है, जिसका वीडियो इस साल होली के अवसर पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सरेआम हथियार लहरा रही थी।
यहाँ देखें वीडियो