आपकी स्मोकिंग की लत दे सकती है गम्भीर त्वचा रोग

आपकी स्मोकिंग की लत दे सकती है गम्भीर त्वचा रोग (  )
Stop smoking now

हम जानते है की स्मोकिंग करना बहुत ही नुक्सान दायक होता है पर फिर भी कुछ लोग इस लत के आदि हो चुके है ।स्मोकिंग से ,कैंसर ,स्ट्रोक या ह्रदय रोग का खतरा बढाता है,पर सच यह है की स्मोकिंग शरीर के सबसे बड़े अंग त्वचा को भी भारी नुकसान पहुचाता है|स्मोकिंग के कारण शरीर जल्दी बुढा दिखने लगता है और समय से पहले झुरिर्या पड़ने लग जाती है ।

स्मोकिंग के नुकसान :

  • कम उम्र में स्किन लूज – स्मोकिंग से झुरिंया बढती है| जो लोग स्मोकिंग नही करते उनके बजाये स्मोकर्स की आँखों और मुंह के आसपास की फ़ाईन लाइन कम उम्र में गडबडा जाती है|झुंरियो के अलावा स्मोकिंग चेहरे के अन्य फीचर्स को भी प्रभावित करती है|
  • स्मोकिंग से एक एंजाइम पैदा होता है जो त्वचा के इलास्टिक फायबर को क्षति पहुचाता है|
    ब्लड वेल्स सिकुड़ने से त्वचा का रक्त प्रवाह घटता है| जो त्वचा के कनेक्टिविटी ट्युशु को क्षति पहुचता है।

rakt-ki-kami633x319_1

इसलिए यदि आप स्मोकिंग के आदि बन चुके है तो जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दीजिए ।

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>