पतली कमर पाने का सरल सा तरीका

पतली कमर पाने का सरल सा तरीका (  )

लडकियों में पतली कमर का क्रेज बढ़ता ही  जा रहा है हर लडकी चाहती है की मै  स्लिम और सुंदर दिखू   इनमे यह धारणा  बनी हुई है की पतली कमर पर अधिक लोग प्रभावित होते है और लडकियाँ  अधिक सेक्सी दिखती है वह अपने पति या बॉयफ्रेंड को अपनी पतली कमर से रिझा सके इसके लिए बहुत कोशिश करती है की उनकी कमर पतली हो जाए  तो आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है “पतली कमरिया” पाने के।

जीरे के द्वारा: 

यह बहुत कम ही लोग जानते होगे की जीरा फिगर के लिए कितना अच्छा है आप जीरा  खाकर अपनी   बॉडी को बिलकुल फिट कर सकते है यह वजन को जल्दी ही  कम करता है यदि आप पतली कमर पाना चाहते है  तो रात में रोज सोने से पहले एक मुठ्ठी  जीरा लें और पानी में रातभर भिगोकर रख दें। सुबह जब आप उठे तब भीगे हुए जीरे को उबाल लें और  चाय की तरह ही  इसको भी  पी जाइए । और  बचे हुए जीरे  को चबाकर खा लें।यह कुछ दिनों में आपको पतली कमर दे सकता है जीरा  बॉडी की चर्बी को  कम करता है   जीरा खाने  के  1  घंटे  तक कुछ नहीं खाए उसके बाद जो खाना है खा सकते है।

19-amazing-benefits-of-cumin-jeera-for-skin-hair-and-health

व्यायाम के द्वारा

व्यायाम एक  कुदरती उपाय हैं वजन घटाने के  यदि आप  नियमित रूप से व्याम करते है तो  इससे आप धीरे-धीरे अपनी  कमर पतली कर सकते है।

arpit-2016-03-16-17-57-04

हरी सब्जिया

अपने आहार में हरी सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करे हरी सब्जियों में बहुत सारे  पोषक तत्व पाए  जाते हैं जो मोटापे को रोकने मे सहायक होते हैं  हरी सब्जियों को अपने आहार में जरुर  मिलाए।

green-vegetables

रोटी से पतली कमर पाए

जौ की  रोटी गेहू की रोटी खाने के बजाए जौ के  आटे की रोटिया खाना बहुत लाभ दायक होता है यह भी स्लिम होने में मददगार है  जौ  कमर और पेट की चर्बी कम करता है इसके सेवन से कम ही दिनों में आप पतली कमर पा सकती है

barley-jau-500x500चाय पिने से

 चाय की  शौक़ीन होती है कई  महिलाय या लडकियाँ  ऐसी महिलाओं या लडकियों  को दूध की चाय  नही पिनी चाहिए   दूध की चाय में कैलोरी अधिक मात्रा में पाई जाती है इन्हें ग्रीन टी  या  ब्लैक टी या लेमन टी पीने से अधिक लाभ मिलता है

green-tea-in-a-cup

शहद के द्वारा

शहद  पतली कमर पाने का यह बहुत ही सिम्पल तरीका है आप रोज  सुबह  पानी में शहद डालकर पि लीजिए यह  निकले हुए पेट को  भी कम करता है

10-amazing-facts-about-honey-1

पानी खूब पीये

पानी जितना हो सके पानी खूब पीये पानी हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक है 70 प्रतिशत भाग हमारा पानी ही है पानी पीने से मोटापा भी कम होता है और छरहरी काया की प्राप्ति होती है इन सभी टिप्स को अपनाए और कमाल देखिए आपकी पतली कमर के सभी दीवाने हो जाएगे

womandrinkingwater

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>