Sanju Trailer Release: फिल्म बॉलीवुड के मेगास्टार एक्टर संजय दत्त पर बनने वाली फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस फिल्म में संजय का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि संजू की लाइफ के 6 अहम किरदार इसमें देखने को मिलते है।
संजय दत्त का रोल निभाने वाले एक्टर रणबीर कपूर हैं। फिल्म संजू में वे संजय दत्त की लाइफ के सभी हिस्सों के गेटअप में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देखकर यह समझ आ रहा है कि संजय दत्त की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव के बाद उनकी लाइफ कैसे सही रास्ते पर आती है।
यहाँ देखें रिलीस ट्रेलर का वीडियो
इस फिल्म में संजू का ये डायलॉग बहुत जबरदस्त है “मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं… लेकिन टेररिस्ट नहीं”
Advertisement
आपको बता दें संजय के शुरुआती करियर से लेकर अब तक जितने भी अच्छे-बुरे पड़ाव उनके जीवन में आए हैं, फिल्म में उन सभी परिस्थितियों को बखूबी दिखाया जाएगा।