कहते है माँ का दूध पौष्टिक होता है जो बच्चे को पीलाना बहुत जरुरी होता है । ताकि नवजात शिशु की हड्डीया मजबूत हो सके और बच्चा तंदुरुस्त रहे। ये तो हुई एक माँ और बच्चे कि बात यदि हम कहे की इसी माँ का दूध बॉडी बिल्डर्स भी पीते है तो इस बात को सुनकर आपको हैरानी तो जरुर होगी। लेकिन ये बिलकुल सच है की एक महिला ने अपना दूध बेचकर 4500 पाउंड यानि 4 लाख रुपये से ज्यादा कमा लिये है।
दो बच्चों की मां है साइप्रस की राफाएला लांप्रोउ
साइप्रस की रहने वाली राफाएला लांप्रोउ वह दो बच्चों की मां है राफाएला लांप्रोउ के दूध की मांग बॉडी बिल्डर्स ज्यादा करने लगे है। दरअसल राफाएला लांप्रोउ का बच्चा अभी सात महीने का है और उन्हें ज्यादा मात्रा में दूध आता है।
ज्यादा मात्रा में दूध आने से बेचना शुरू किया
राफाएला लांप्रोउ पहले तो ऐसी महिलाओं के लिए दूध दान करने लगीं, जिन्हें दूध नही आता था। उसके बाद कुछ पुरुषों को उनके बारे में पता चला जो बॉडी बिल्डिंग में रुचि रखते थे उन्होंने इनसे दूध खरीदना शुरू किया। बॉडी बिल्डिंग में रुचि रखने वालो का मानना है की माँ का दूध ‘मांस-पेशियों के लिए बहुत अच्छा होता है।’
80 रुपये लिटर से बेचा तो
राफाएला ने एक दिन में दो लीटर दूध बेचना शुरू किया। वह 80 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचने लगीं। राफाएला लांप्रोउ अब तक करीब 500 लीटर दूध बेच चुकी हैं लांप्रोउ अपना दूध ऑनलाइन बेचती हैं।