अकसर देखा जाता है की लड़का-लड़की आपस में प्रेम प्रशंग में इतना मंगन हो जाते है की उनको एक दुसरे के अलावा कुछ नज़र नही आता न किसी दुसरे के बारे में सोचते है। जिसके चलते वह अपने मन अनुसार न होने पर बड़े से बड़ा कदम भी उठा लेते है जिससे उनके परिवार को तकलीफ हो सकती है।
लेकिन आज हम बात कर रहे है ऐसे युगल की जहा एक लड़की ने लड़के को झूटे आरोप में फंसा दिया। जिससे उस लड़के को इतना दुःख हुआ के वह अपने उपर लगे इस इल्जाम को सहन नही कर पाया और करली आत्महत्या…
खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया अपना वीडियो
यहाँ देखे वीडियो
दरअसल मामला कैथल के बरसाना गांव का है । जहा एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है लेकिन खुदकुशी से पहले युवक ने अपना वीडियो बनाया और उसमे उसने बताया की उस पर छेड़छाड़ के झूठे केस में फ़साया गया है, इसलिए वह बरदास्त नही कर पाया और आत्महत्या कर रहा है।
दोस्तों किसी पर ऐसा इल्जाम भी क्या लगाना जो उसने किया ही न हो, जिसके कारण बेवजह किसी की जान चली जाये।