मनाकामना भगवती मंदिर है प्रसिद्ध पोखरा में…
Advertisement
मनाकामना भगवती मंदिर में पूजा करने के लिए हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं। नाग पंचमी में श्रद्धालु पूरे मंदिर को फूल और पत्तियों से सजाते है। यहाँ आपको केबल कार का भी आनंद लेने को मिल जायेगा कुलमिलाकर नेपाल की यात्रा बहुत रोमांचक हो जाएगी आपकी ।
- आप ऐसे जा सकते है नेपाल
एयरलाइंस से
काठमांडू या पोखरा के लिये भारत से हवाई उड़ाने हैं।दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता से इंडियन एयरलाइंस तथा दिल्ली और मुंबई से द रॉयल नेपाल एयरलाइंस है ।
ट्रेन से
आप ट्रेन के माध्यम से गोरखपुर तक जा सकते है, फिर वहा से आपको बस या टैक्सी के द्वारा सुनौली बॉर्डर तक जाना होगा ,फिर दुबारा आपको सुनौली से टैक्सी या बस करनी होगी जो सीधे काठमांडू या पोखरा पंहुचा देगी।
Advertisement