होंठो पर दे ध्यान…
कोई भी प्रेमी या पति जब भी बात करता है तो उसका ध्यान आपके होंठो पर ही होता है। इसलिए होंठो का मेकप भी करे ध्यान से , यदि आप लिप लाइनर और लिप्सिटक का इस्तेमाल करती हैं तो सही और सीधा लगाए ।कई महिलाये सही तरीके से नही लगाती लिपस्टिक। और सबसे बड़ी बात आपके दातों का पीलापन जो आपका मजाक बनाने का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। इसके लिए हमेशा अच्छे से ब्रश करें। उन्हें घरेलू उपायों से चमकाना शुरू कर दे।यदि चमकते दांत होगे तो आप किसी को भी अपनी मुस्कान का कायल बना सकती है।
Advertisement