चेहरे पर दे ध्यान…
महिलाये अक्सर अपने चेहरे की खामिया छुपाने के लिए कुछ गलत तरीके का मेकप कर लेती है। जिससे उनका चेहरा और भी भयानक लगने लगता है और उनका प्रेमी या पति मजाक बना देता है। इसीलिए आपको मेकप पर देना होगा ध्यान कभी भी डार्क मेकप ना लगाए उतना ही लगाए जितना चेहरे को जरूरत हो। फाउंडेशन का इस्तेमाल करे बिलकुल हल्का ताकि दिखे ना ज्यादा त्वचा पर इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे कम दिखेंगे।
Advertisement