जानी मानी गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो को आपने फॉर वीलर पर चलते तो देखा ही होगा ,पर ये थ्री वीलर पर भी चल सकती है ऐसा करके दिखाया है। केरल के सुनील कुमार ने, इन्होने ये साबित कर दिया की महँगी गाड़ी की इच्छा पूरी करने के लिए गरीबी भी आड़े नही आ सकती ।सुनील कुमार ने अपनी ऑटो को महिंद्रा स्कॉर्पियो की तरह कस्टमाइज्ड किया था।
जब अनिल नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस ऑटो को महिंद्रा स्कॉर्पियो की तरह कस्टमाइज्ड देखा ,तो तुरंत आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए ये तस्वीर शेयर की और लिखा…
@anandmahindra .image shows how the scorpio design turned generic and popular among Indian roads. This mans way of "dream big" pic.twitter.com/jMoJiB5gGs
— Anil Panicker (@AnilPanicker3) March 19, 2017
“ इस फोटो से पता चलता है कि किस तरह से स्कॉर्पियो का डिजाइन भारतीय सड़कों पर मशहूर है ।यह इंसान के बड़ा सोचने का तरीका है”
इस पर अनिल के ट्वीट का आनंद महिंद्रा ने तुरंत रिप्लाई कर, धन्यवाद करते हुए उनसे उस ड्राइवर को ढूंड कर लाने की गुजारिश की। दरअसल आनंद महिंद्रा को वो महिंद्रा स्कॉर्पियो की तरह कस्टमाइज्ड ऑटो इतना भा गया,की आनंद उस ऑटो को अपने म्यूजियम में रखना चाहते थे ।और उसके बदले वह उस ड्राइवर को फॉर वीलर तोहफा देना चाहते थे।
Iconic. A way to 'Rise.' Thanks for sharing this.Can you help locate him? I'd like to buy it for our museum & give him 4 wheels in return.. https://t.co/uwQ5wYcDpW
— anand mahindra (@anandmahindra) March 19, 2017
सोशल मीडिया के जरिये ही केरल के उस ऑटो ड्राइवर सुनील कुमार को ढुंढ़वाया गया । और आनंद महिंद्रा के वादे को पूरा करते हुए सुनील को महिंद्रा सुप्रो मिनी वैन तोहफे में दी गई। तब ऑटो ड्राईवर के चेहरे पर ख़ुशी का ठिकाना नही था । अंत में आनंद ने इस मुहिम के लिए उस ट्विटर यूजर्स अनिल का शुक्रिया भी अदा किया।
Here's Sunil, the proud owner of the 3 wheeler 'Scorpio', now a happy owner of a 4 wheeler. All thanks to you twitterati! (2/2) pic.twitter.com/5nb12j2dnj
— anand mahindra (@anandmahindra) May 3, 2017