कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए लगे हुए है। इसी के चलते दोनों सोशल मीडिया पर आजकल एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में कैटरीना और रणबीर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में कैटरीना जब अपने फैंस को फ्लाइंग किस देती हैं तभी रणबीर कपूर के मिज़ाज कुछ अलग ही नज़र आते है।
यहाँ जाने पूरा मामला….
दरअसल रणबीर और कैटरीना ने अपनी फिल्म जग्गा जासूस के परमोशन के लिए, सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर की। जिसमे रणबीर कैटरीना से कहते हैं कि पहले वह कुछ कहे। कैटरीना बोलने लगती है की, हमारी फिल्म जग्गा जासूस का ट्रेलर आज रिलीज हो रहा है। तो रणबीर उन्हें टोकते हुए कहते है की ऐसे नही ऐसे बोलो की हमारे हर तरह के सोशल मीडिया पेज पर हमारा ट्रेलर है। कैटरीना के फेसबुक पेज पर, फिर कैटरीना और रणबीर साथ-साथ बोलते है इंस्टाग्राम पेज पर, ट्विटर पेज पर, मेरे फोन पर आपके फोन पर, आपके पड़ोसियों के हर जगह तो फैंस आप उसे जरूर देखें।
#JaggaAndJughead . In poignant conversation …. genius is sure to follow . 😄☺
ये भी पढ़े:
- बॉलीवुड की सबसे डरावनी 7 पुरानी फिल्में
- कामिनी कौशल : के कारण आ गए थे दिलीप कुमार गहरे तनाव में,
- आपके पसंदीदा कलाकारों की क्या है आदते जानिए
यहाँ देखे वीडियो
#mansplaining #justjokingguys #loveandpeace #pleasewatchourtrailer #jaggajasoostrailer #chillax . 😜
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
फिर रणबीर कहते है 14 जुलाई को सिनेमा घर पर मिलेंगे। तभी कैटरीना अपने फैंस को फ्लाइंग किस करती हैं और हाथो से दिल बना कर दिखाती है । तभी रणबीर कपूर कैटरीना की तरफ़ भौहें सिकोड़ते हुए, कैमरा बंद कर देते हैं।