दुनिया की खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, जिनकी खूबसूरती पड़ती है भारी खेल पर

दुनिया की खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, जिनकी खूबसूरती पड़ती है भारी खेल पर (  )

क्रिकेट की दुनिया में ना केवल पुरषों ने झंडे गाड़े है बल्कि इस मामले में महिलाएं भी खेल की दुनिया में आगे बढ़ चुकी है। महिलाओ ने खुदको हर क्षेत्र में साबित करके दिखाया है। ये तो बात हुई उनके खुदको हर क्षेत्र में साबित करने की ,चाहे वो खेल का मैदान क्यों ना हो महिलाये बराबर पुरषों को टक्कर दे रही है। आज हम आपको यहाँ ख़ूबसूरत महिला क्रिकेटर की फोटो दिखाने जा रहे है । जिनके खेल से ज्यादा खूबसूरती के बोल बाले है।

1. मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। राजस्थान के जोधपुर में जन्मी मिताली  ने 17 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसी दौरान उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में भी सिलेक्ट कर लिया गया था।

2. रेचल हेन्स

ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी की खूबसूरती का क्या कहना । इन्होने क्रिकेट में रिकॉर्ड भी बेहद शानदार बना रखे है।

3. सना मीर

सना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। ये पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्हें 2013 में पीसीबी विमिन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर से नवाजा गया।

4. एलीसे पेरी

ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी को बेद हॉट क्रिकेटर्स में गिना जाता है । 16 साल की उम्र में क्रिकेट और फुटबॉल टीम में शामिल हुई थी । जहा उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं साथ ही खूबसूरती से भी सबका मन जीत रखा है अपने बोल्ड लुक के लिए काफ़ी चर्चित रहती है पेरी।

5. फेलीसिटी लेडन-डेविस

22 जून 1994 को जन्मी डेविस ने अपने पहले वनडे मैच में 5 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने अब तक बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले है।पर इनकी खूबसूरती के चर्चे बहुत है।

[hr336280][hr300250]

6. सारा टेलर

इंग्लैंड की इस क्रिकेटर की  खूबसूरती के तो क्या कहने । खेल में तो आगे है ही खूबसूरती के मामले में भी अव्वल है।

7. हॉली फर्लिंग

ऑस्ट्रेलिया में 22 दिसंबर 1995 में जन्मी  फर्लिंग खूबसूरत क्रिकेटर्स में से एक है ये क्रिकेटर कम हॉलीवुड की हिरोइन ज्यादा लगती है ।

ये भी पढ़े:

8. इसा गुहा

ये एक तेज गेंदबाज़ है इंग्लैंड की यह खिलाड़ी  2009 में क्रिकेट विश्व कप  जीत चुकी हैं ।17 साल की उम्र में इन्होने  भारत के खिलाफ तेज गेंदबाज के तौर पर शुरुआत की थी।तस्वीर में किसी मॉडल से कम नही लग रही इसा।

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>