ये तो आप सभी ने सुना होगा की प्यार अंधा होता है। जब किसी से प्यार हो जाए तो उसमे आमिर- गरीब अच्छा -बुरा नहीं देखा जाता।फिर चाहें कोई कुछ भी कहे प्यार करने वाले किसी की नहीं सुनते , फिर वो वही करते हैं जो उन्हें करना हैं ।तो चलिए इस पोस्ट के जरिए हम आपको ऐसे ही कुछ फ़िल्मी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आपने प्यार को शादी के बंधन में तब्दील किया और जो आज भीअपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं और एक दूसरे का साथ बखूबी निभा रहे हैं
दिलीप कुमार-सायरा बानो
यह दोनों अपने ज़माने के जाने-माने कलाकार है,इन्हें एक दुसरे से प्यार हो गया और शादी कर ली ,तब दिलीप कुमार 45 साल के थे और साइरा बानो 22 साल की थी। इन दोनों में 23 साल का फर्क था,तो भी दोनों ने अपने रिश्ते को ब-खूबी निभाया है अब तक। …