घनी आई ब्रो चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाती है और अगर आई ब्रो सुंदर आकार की हो तो आइब्रो, चेहरे को आकर्षक बनाती हैं इनका प्राकृतिक रूप से घना होना अच्छा होता है पर आपकी आइब्रो हल्की हैं तो आप अपनाएँ नीचे दिए कुछ घरेलू उपाय
आइब्रो घना करेगा एलोवेरा:
करना ये है आपको आई ब्रो पर एलोवेरा जेल लगाए इसे लगाने से न सिर्फ आई ब्रो घनी होंगी बल्कि आंखों के आस पास की त्वचा भी मुलायम हो जाएगी और चेहरा सुंदर लगेगा।
प्याज भी है मददगार:
प्याज को पीसकर रस निकाल लें। अब इस रस को आइब्रो पर 30 मिनट के लिए लगाएं। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें यह आप सप्ताह में दो से तिन बार करे।
मेथी बादाम के पेस्ट से भी घनी होगी आइब्रो
मेथी के दानों को पानी में भिगो दें फिर इसे पीसकर उसमे बादाम का तेल मिला लें। रात को सोने से पहले इस पेस्ट को आइब्रो पर लगाएं, फिर सुबह गुनगुने पानी से धो लें यह जल्द आपकी आई ब्रो को घना बनाने में सहायता करेगा ।
अंडे की जर्दी से :
अंडे के पीले भाग को एक कटोरे में निकाले फिर फेंटे। अब इसे रूई की सहायता से दोनों भौंहों पर 30 मिनट के के लिए लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। अंडे में बहुत प्रोटीन होता है जो आइब्रो को घना बनाने में मदद करता है।