कभी सुना है ऐसे मंदिरों के प्रसाद के बारे में, कही मिलती हैं चाऊमीन तो कही डोसा

हलवा: भारत के मंदिरों में मिलने वाला प्रसाद
हलवा: भारत के मंदिरों में मिलने वाला प्रसाद

मंदिरों में आम तौर पर बस आपने नारियल, मिश्री, चिरोंजी,चने या कोई मिठाई ही खाई होगी पर आज हम ऐसे मंदिरों के बारे बताने जा रहे है जहाँ अजीब-अजीब तरह के प्रसाद मिलते है तो नीचे पढ़िए की कौन से है ये मंदिर और क्या है वे प्रसाद जो मन्दिरों में भक्तो को दिए जाते है।

1. करणी माता का मंदिर

karni-mata-rajasthan-bikaner

राजस्थान के बीकानेर का करणी माता का मंदिर हिन्दुओ के बहुत ही प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है । इस मन्दिर को चूहों वाली माता के नाम से भी जाना जाता  है । यहाँ के श्रद्धालुओं का कहना है की करणी माता साक्षात मां जगदम्बा की ही अवतार है । इस मंदिर में 20000 से भी ज्यादा चूहें रहते है । संगमरमर से बने इस मंदिर में प्रवेश करते ही आपको अपने कदम उढ़ाकर नहीं बल्कि जमीन पर घसीटते हुए आगे रखने होते है। क्योकि पूरे मंदिर के प्रांगण में चूहे ही चूहे मौजूद रहते है ये चूहे भक्तों के शरीर पर कूद-फांद करते हैं, परन्तु किसी भी भक्त को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। यहाँ के लोग इन चूहों को करणी माता की ही सन्तान मानते है और प्रसाद में इन्ही चूहों का जूठा प्रसाद ही भक्तों को देते है। मान्यता के अनुसार यदि किसी भक्त को यहां सफेद चूहे के दर्शन हो जाएं तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है।

2. राधा कृष्ण का रंगमहल

radha-damodar-mandir

उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्तिथ निधि वन में रंगमहल नामक राधा कृष्ण का मन्दिर है जहाँ भक्त केवल श्रृंगार का सामान ही चढ़ाते है और उन्हें  प्रसाद  में भी श्रृंगार का सामान ही मिलता है।

3. खबीस बाबा मंदिर

magical_tempal_pic_4

उत्तरप्रदेश के सीतापुर में स्थित खबीस बाबा मंदिर में भक्त शराब बाबा को चढ़ाते है और वही  भक्तो को शराब प्रसाद के रूप में  दिया जाता है

4. कामाख्या देवी मंदिर

52473662

गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर में प्रसाद के रूप में भक्त को एक गीला कपड़ा प्राप्त होता है। कहा जाता है की ये कपड़ा मां के रज से भीगा होता है।

5. चाइनीज काली मंदिर

chinese-kali-temple

कोलकाता के टांगरा में बनें चाइनीज काली मंदिर में भक्तो को चाऊमीन का प्रसाद मिलता है।

6. थ्रिसुर महादेव मंदिर

08-1410175476-mahadeva-temple

केरल के थ्रिसुर महादेव मंदिर में प्रसाद के रूप में भक्तों को देते है डीवीडी मंदिर के लोगो का मानना है की ज्ञान से बड़ा कोई प्रसाद नही इसलिए वह ज्ञान से भरी किताबे और डीवीडी देते है प्रसाद में

7. भगवान कृष्ण का मंदिर

iskcon

केरल के थिरुवंतपुरुम के समीप ही बने अमाब्लपुझा में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रसाद के तौर पर दूध, चीनी और चावल से बना प्रसाद पायसम मिलता है

8. विष्णु के अलागार मंदिर

madurai-koodal-azhagar-perumal-vishnu-temple-1

तमिलनाडू के मदुरै में बने भगवान विष्णु के अलागार मंदिर में प्रसाद के रूप में डोसा मिलता है।

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>