मंदिरों में आम तौर पर बस आपने नारियल, मिश्री, चिरोंजी,चने या कोई मिठाई ही खाई होगी पर आज हम ऐसे मंदिरों के बारे बताने जा रहे है जहाँ अजीब-अजीब तरह के प्रसाद मिलते है तो नीचे पढ़िए की कौन से है ये मंदिर और क्या है वे प्रसाद जो मन्दिरों में भक्तो को दिए जाते है।
1. करणी माता का मंदिर
राजस्थान के बीकानेर का करणी माता का मंदिर हिन्दुओ के बहुत ही प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है । इस मन्दिर को चूहों वाली माता के नाम से भी जाना जाता है । यहाँ के श्रद्धालुओं का कहना है की करणी माता साक्षात मां जगदम्बा की ही अवतार है । इस मंदिर में 20000 से भी ज्यादा चूहें रहते है । संगमरमर से बने इस मंदिर में प्रवेश करते ही आपको अपने कदम उढ़ाकर नहीं बल्कि जमीन पर घसीटते हुए आगे रखने होते है। क्योकि पूरे मंदिर के प्रांगण में चूहे ही चूहे मौजूद रहते है ये चूहे भक्तों के शरीर पर कूद-फांद करते हैं, परन्तु किसी भी भक्त को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। यहाँ के लोग इन चूहों को करणी माता की ही सन्तान मानते है और प्रसाद में इन्ही चूहों का जूठा प्रसाद ही भक्तों को देते है। मान्यता के अनुसार यदि किसी भक्त को यहां सफेद चूहे के दर्शन हो जाएं तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है।
2. राधा कृष्ण का रंगमहल
उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्तिथ निधि वन में रंगमहल नामक राधा कृष्ण का मन्दिर है जहाँ भक्त केवल श्रृंगार का सामान ही चढ़ाते है और उन्हें प्रसाद में भी श्रृंगार का सामान ही मिलता है।
3. खबीस बाबा मंदिर
उत्तरप्रदेश के सीतापुर में स्थित खबीस बाबा मंदिर में भक्त शराब बाबा को चढ़ाते है और वही भक्तो को शराब प्रसाद के रूप में दिया जाता है
4. कामाख्या देवी मंदिर
गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर में प्रसाद के रूप में भक्त को एक गीला कपड़ा प्राप्त होता है। कहा जाता है की ये कपड़ा मां के रज से भीगा होता है।
5. चाइनीज काली मंदिर
कोलकाता के टांगरा में बनें चाइनीज काली मंदिर में भक्तो को चाऊमीन का प्रसाद मिलता है।
6. थ्रिसुर महादेव मंदिर
केरल के थ्रिसुर महादेव मंदिर में प्रसाद के रूप में भक्तों को देते है डीवीडी मंदिर के लोगो का मानना है की ज्ञान से बड़ा कोई प्रसाद नही इसलिए वह ज्ञान से भरी किताबे और डीवीडी देते है प्रसाद में
7. भगवान कृष्ण का मंदिर
केरल के थिरुवंतपुरुम के समीप ही बने अमाब्लपुझा में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रसाद के तौर पर दूध, चीनी और चावल से बना प्रसाद पायसम मिलता है