सोशल साइट्स पर इन दीनों एक नन्हे से बच्चे का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमे वो रोते रोते अपनी मम्मी से लड़ रहा है।
क्या है वीडियो में यहाँ पढ़े….
दरअसल आप वीडियो में एक छोटे से मासूम से बच्चे को देख सकते है ।जो अपनी प्यारी सी तोतली आवाज में अपनी मम्मी से लड़ रहा है। क्योकि उसकी मम्मी ने उसे मारा,वह रोते रोते बोल रहा है आपने मुझे मारा और गुस्सा दिखता है ।तब मम्मी बच्चे को मानाते हुए बोलती है मैंने थप्पड़ नही मारा बेटा गलती से हाथ लग गया। sorry अब कभी नही मारुंगी मम्मी दुबारा बोलती है गलती से हाथ लगा होगा मैने मारा थोड़ी था पर बच्चा भी कहा मानता वो तो गुस्से में बैठा ही रहा।
इस वीडियो को अब तक 1,301,304 बार देखा जा चुका है
यहाँ देखे वीडियो
https://youtu.be/P6nh-bQilGA