आयें दिन कई जगह चोर बड़ी होशियारी से हाथ फेर जाते है। चाहे वो घरो में हो या किसी बड़ी दुकानों या कोई अन्य स्थान में हो। अधिकतर चोर प्लानिग करके सतर्कता से धावा बोलते है। पर सोशल मीडिया में एक ऐसे चोर का वीडियो सामने आया है। जिसे महामुर्ख चोर की उपाधि दी जा सकती है।
क्या है वीडियो में यहाँ पढ़े…
दरअसल एक गैरेज के सामने लगे सीसीटीवी में एक बेहद मजाकिया हादसा कैद हो गया। जिसे देखकर आपको चोर की जल्दबाजी और मुर्खता पर हंसी आ जायेगी। वीडियो में देख सकते है एक चोर गैरेज के पीछे से आता है और गैरेज में लगी खिड़की की तरफ जा कर पूरी जान लगा देता है उसे खोलने में, थोड़ी देर में खिड़की खुल जाती है और चोर उसके अंदर घुस जाता है।
मज़े की बात तो ये है जिस गैरेज में वो चोरी करने के मकसद से घुसा था । उसके अंदर कुछ भी नही था और सबसे बड़ी हँसने वाली बात ये है की गैरेज में दरवाजा भी खुला पड़ा था। फालतू खिड़की तोड़ने में चोर ने जान लगा दी वो बिना मेहनत करे दरवाजे से गैरेज में घुस सकता था।
- यहाँ देखें वीडियो