100 में से 98% लोगो की id Gmail में बनी हुई है अधिकतर लोग gmail का ही इस्तमाल करते है। आजके आधुनिक युग में mail में id होना जरुरी हो गया है।हर तरह का काम online होने लगा है जिसके चलते mail id मांगी जाती है ,और लोगो को id बनवाना जरुरी हो जाता है पर ऐसे में कुछ अनावश्यक लोग फालतू के message भेज कर परेशान करते रहते है। या फिर अन्य तरह-तरह के वेबसाइट आपको बेमतलब के message करते रहते है, जो परेशानी का सबब बन जाता है। आज हम इसी विषय पर आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है ।जिसको अपना कर आप अपनी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है ।नीचे हमारे द्वारा लिखे लेख को पढ़ कर अपनी इस समस्या का समाधान जानिए।
-
आपको करना होगा ये
अगर आपको आ रहे है अनचाही फालतू के mail तो ऐसी mail को फ़िल्टर सेटअप के द्वारा ऑटोमेटिक डिलीट कर सकते है ऐसा करने से आपके इनबॉक्स पर ऐसे mail बिना आये खुद ही डिलीट हो जाएगे
-
इन निर्देशों का करे पालन
सबसे पहले अपना gmail ओपन करे अब उपर देखे। वहा सर्च बार में दाई ओर एक नीला बटन दिखेगा बस उसके बगल में डाउन एरो दिखेगा उस पर क्लीक कर दे। अब फ्रॉम पर जाए इसके बाद जो भी ईमेल id आपको परेशान कर रही है उसे इसमें डाल दे,
इसके बाद क्रिएट फोल्डर पर क्लीक करे अब ‘डिलीट इट’ को चेक करे फिर दुबारा से क्रिएट फोल्डर पर क्लीक करे, ऐसा करने से वो email id खुद ब खुद ट्रैश फोल्डर में चली जाएगी इस email id का कोई भी notification आपको परेशान नही करेगा दुबारा।