केला एक ऐसा फल है जो हर मौसम में खाया जाता हैं और दूसरी बात प्रोटीन और विटामिन सर्वाधिक मात्रा में होने के कारण केला स्वास्थ्य के के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
चलिए ये तो बात हुई केले के फ़ायदे की, अब बात करते है की कई दिनों तक आप केले को ख़राब होने से कैसे बचा सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि घर पर कोई कार्यक्रम होने पर ज्यादातर मेहमान केले ले आते हैं या फिर हम खुद ही बाजार से ज्यादा मात्रा में केले ले आते है और फिर समस्या आ जाती है केले के ख़राब होने की। आज हम आपको इसी समस्या का हल बताने जा रहे है। नीचे पढ़िए और उन टिप्स को अपनाकर अपनी समस्या से छुटकारा पाइए।
ये करना है आपको…
- पॉलिथीन का इस्तेमाल या पन्नी
आपको एक मोटी पॉलिथीन लानी हैं जिसमे हवा न जा सके और अब आप उस पॉलीथिन में केलों को रख दें , इसके बाद केलों को फ्रिज में रखे । ऐसा करने से आपके केले कई दिनों तक खराब नहीं होंगे।
- सोडा वाटर
सोडा वाटर केले के ऊपर डालने से भी आपको दुगना फायदा होगा । पहला तो केले ख़राब नही होंगे और दूसरा उनका स्वाद भी नही बिगड़ेगा।
- नींबू
अगर आप नींबू को केलों पर लगाते हैं,तो इससे केले काफी समय तक सुरक्षित रह सकते हैं । अगर यकीन न हो तो लगा कर देखिए फायदा जरुर होगा।