नारियल को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है
यह तो हम सभी जानते है कि नारियल को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। और माँ लक्ष्मी की पूजा में नारियल का होना बेहद जरूरी होता है।पूजा में चढ़ाया गया नारियल अगर कभी खराब निकल जाय तो इसका मतलब अशुभ नहीं होता है, बल्कि नारियल का खराब निकलना शुभ होता है। अगर कभी पूजा में चढ़ाया गया नारियल ख़राब निकलता हो तो समझ लीजिये यह एक शुभ संकेत है।