नवरात्रि हिन्दू धर्म में मनाए जाने वाले सबसे बड़े और महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है, जिसे पूरे भारत में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे तो साल भर में चार नवरात्रि आती है ,लेकिन सबसे अधिक मान्यता केवल दो को ही दी जाती है।
साल 2018 की नवरात्रि शुरू हो चुके है । इन नौ दिनों में मां की भक्ति का विशेष महत्व होता है। ऐसे में मान्यता है की माँ दुर्गा की आराधना करने पर सारी परेशानियां दूर हो जाती है। नवरात्रि में मां की पूजा में नारियल को रखना बहुत शुभ माना जाता है।लेकिन कभी-कभी ऐसा होता की हमारे द्वारा पूजा में चढ़ाया गया नारियल ख़राब निकल जाता है।
इसके चलते लोगों के मन में तरह-तरह के ख्याल घर कर जाते है जैसे कि कहीं भगवान हमसे नाराज़ तो नही, कहीं हमसे कुछ गलती तो नही हो गई आदि । लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है । आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताते है, की पूजा में नारियल का ख़राब निकलने का क्या अर्थ है । नीचे स्लाइड्स में पढिये..
[nextslide]