सिरदर्द
रोज रोज की दौड़ भाग वाली लाइफ में टेंशन इतनी बढ़ गई है कि जिसकी वजह से थकान और सिर में अक्सर दर्द रहने लगता है। जिस वजह से इंसान चिडचिड़ा होने लगता है और इस सिर दर्द का असर आपके काम और घर पर पड़ने लगता है।
Advertisement
ऐसे में आप पत्ता गोभी का इलाज अपना कर मानिसक या शारीरिक तनाव दोनों से छुटकारा पा सकते है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि पत्तागोभी के पत्तों को लेकर अपने सिर पर रखना है जैसे कोई टोपी पहनते है ठीक वैसे ही और फिर इसके बाद आराम कीजिये। आप देखंगे की कुछ घंटो बाद आपका सिरदर्द पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।