आपने इंसानों की आत्महत्या के बारे में तो काफी सुना होगा टी.वी या न्यूज़ पेपर आदि में और अपने आस-पड़ोस में भी देखा होगा। पर आज हम यहाँ बात कर रहे है ,पक्षियों की सामुहिक आत्महत्या के बारे में ,ऐसा क्या है यहाँ जो पक्षी करते है आत्महत्या……
जतिंगा गाँव
असम के दिमा हासो जिले का एक गाँव है जतिंगा। बरसात के समय यहां पक्षिओं के मरने की संख्या वृद्धि हो जाती हैंऔर इतना ही नही यहाँ के लोगों का मानना हैं की अक्टूबर और नवंबर महीने में यहाँ पक्षियों के आत्महत्या करने के मामले बहुत अधिक होते हैं।
कहते है भूतों का है ये काम…..
स्थानीय रहवासी इस मामले को भूत प्रेतों से भी जोड़ते है पर वैज्ञानिकों का मानना है । बारिश के दौरान जब पक्षी उडऩे की कोशिश करते हैं ,तो वह पूरी तरह से गीले हो जाते हैं और बारिश में तेज हवाओं से पक्षियों का संतुलन बिगड़ जाता है और पेड़ो या पहाड़ो से टकरा कर मर जाते है।