कुछ लोगो की मति भ्रष्ट हो जाती है शायद जो इन हरकतों को करके अपने जीवन को खतरे में डाल देते है। लोग स्टंट का नाम लेके जाने क्या-क्या नही कर जाते ।स्टंट के दौरान किस्मत साथ दे जाए तो सब ठीक से हो ही जाता है,वरना ये खतरनाक स्टंट इंसान की जान भी ले लेती है।
इसी तरह का एक स्टंट थाइलैंड में किया जा रहा था तो घट गई भयंकर दुर्घटना। इस स्टंट में एक स्टंटमैन मगरमच्छ के खुले मुंह में अपना सिर रखता है। पर अचानक मगरमच्छ अपना मुंह दबा देता है और स्टंटमैन को अपने जबड़े में दबा कर जोर से हिला देता है।