अक्सर लोग शादी के कुछ वक्त बाद ही अपनी शादी सुदा जिन्दगी से उब जाते है घर का माहौल बदल जाता है तथा लाइफ में प्यार नाम की चीज़ नही रह जाती आप की भी लाइफ में है। अगर ये परेशानी तो अपनाए कुछ यह टिप्स और बदल लीजिए अपनी लाइफ को जाने कैसे।
सोने का कमरा
- आपके सोने के कमरे का माहौल खुला हो ताकि ताज़ी हवा आ जा सके
- बड़ी खिड़की जरुर होना चाहिए। प्रकाश की सोंधी सोंधी किरण सुबह आपके कमरे में आए
- कभी भी दक्षिण दिशा की ओर पैर करके न सोएं।
- अपने पलंग के पास कभी भी आएना नहीं रखे।
- गुलाबी रंग का प्रयोग अधिक करे गुलाबी रंग प्यार को बढ़ाने में सहायक होता है।
Advertisement
कमरे को सजाए:
- कमरे में कुछ भी सजावटी सामान जोडियो में रखे।
- अकेले पन को दर्शाने वाले कुछ भी वस्तु न रखे कमरे में यह नकारात्मक उर्जा को लाते है।
- एक ही तकिये का प्रयोग करे सोने के लिए इनसे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय होगा।
पति-पत्नी के बीच प्रेम:
- यदि पति पत्नी के बिच प्रेम बढ़ाने के लिए लव बर्ड्स रखा जाए घर में तो यह अति उत्तम रहेगा
- इससे सकारात्मक ऊर्जा फैलेगी और आपकी जोड़ी सलामत बनी रहेगी।पति पत्नी में अनबन नही रहेगी
- पति-पत्नी के बीच रोमांस बना रहे इसके लिए बेडरूम में राधे कृष्णा की मूर्ति या फोटो लगाए इससे दांपत्य जीवन में विश्वास बना रहता है।
Advertisement