गाय को हिन्दू धर्म में ईश्वर की तरह श्रध्दा के साथ पूजा जाता है तथा गाय को माँ का दर्जा दिया गया हैं। उन्हें माँ लक्ष्मी का भी रूप माना जाता है। पर क्या आप जानते है ? गाय के मूत्र से छोटे से लेकर बड़े से बड़े असाध्य रोग ठीक किए जा सकते है जिनका मेडिकल साइंस में भी इलाज सम्भव नहीं, तो आइए जाने कैसे गौमूत्र रोगों में फायेदेमंद हो सकता हैं …..
- अगर हो पेट की समस्या कोई तो गौमूत्र का सेवन बहुत लाभकारी होता है
- अगर त्वचा रोग, सांस का रोग, नेत्र की समस्या,आदि हो जाये तो इन रोगों का इलाज गौमूत्र से ही संभव होता है यह जल्द ही प्रतिक्रिया करता है।
- गौमूत्र में नाइट्रोजन, कॉपर, फॉस्फेोट, यूरिक एसिड,सोडियम आदि मौजूद होते है जिससे यह रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते है ।
- मधुमेह के रोगी के लिए गौमूत्र रामबाण है इसके सेवन से मधुमेह का बढ़ता स्तर कम हो जाता है । और कैंसर जैसी बीमारी को भी ठीक कर सकता है गौमूत्र।
- गौमूत्र एनीमिया की बीमारी को दूर करता है और खून को भी साफ करता है।
- रोज सुबह गौमूत्र में नींबू मिलाकर पीने से पेट की गैस दूर होती है।
- गौमूत्र का सेवन तनाव का भी नाश कर एक स्वस्थ शरीर देता है।
इस तरह का गौमूत्र न लाए उपयोग में…
- बूढ़ी या बीमार गाय का मूत्र नहीं पीना चाहिए यह लाभदायक नही होता है।
- गौमूत्र को लेने से पहले सूती कपड़े से छानकर पीना चाहिए।और ताजा गौमूत्र ही सर्वश्रेष्ठ होता है।
- बाजार में कई तरह के बोतल बंद गोमूत्र उपलब्ध हैं आप उनका भी प्रयोग कर सकते हैं ।