तुलसी एक प्रकार की औषधि है तुलसी की माला पहनने के पीछे वैज्ञानिक मान्यता यह है कि होंठ और जीभ का उपयोग कर मंत्र जप करने से गले की धमनियों को घेंगा ,कंठमाला, गलगंड आदि रोगों के होने की आशंका होती है। इनसे बचने के लिए तुलसी की माला पहनी जाती है जो बहुत लाभ करती है ।
तुलसी की माला के लाभ:
तुलसी का हिंदू संस्कृति में बहुत धार्मिक महत्व है जो निम्न प्रकार है-
- ऐसा माना जाता है की तुलसी की माला पहनने वाले में आकर्षण और वशीकरण शक्ति आती है।
- यह माला पहनने वाले का यश, कीर्ति और सौभाग्य बढ़ता है।
- तुलसी की माला पहनने से बुखार, जुकाम, सिरदर्द, चमड़ी के रोगों में भी लाभ मिलता है।
- खतरनाक संक्रामक बीमारी और अकाल मौत भी नहीं होती है ।
- पुराण कथाओ में यह माना गया है की तुलसी की माला भोजन करते समय शरीर पर होने से अनैक यज्ञों का पुण्य मिलता है।
- तुलसी की माला पहन कर जो भी नहाता है, उसे सारी पवित्र नदियों में नहाने का पुण्य मिलता है।
- इसको धारण करने से नई शक्ति तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मानसिक शांति प्राप्त होती है जिससे व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में मन लगाकर कार्य करता है।
- तुलसी माला पहनने से व्यक्ति की पाचन शक्ति, दिमाग की बीमारियों एवं वायु संबंधित अनेक रोगों में लाभ मिलता है