अमरुद की पत्तियों के ऐसे फायदे जो आपने कभी सोचे भी नही होंगे

अमरुद की पत्तियों  के ऐसे फायदे जो आपने कभी सोचे भी नही होंगे (  )

अमरूद की पत्तियों के कई स्वास्थ्य लाभ हैं जिसके बारे में हमें पता ही नहीं है। यह आपकी कई बीमारियों में आराम पहुंचा सकती है। इसमें ऐसे चमत्कारी गुण हैं ।जो आपकी कई बीमारियों को एक पल में दूर कर सकती हैं। त्वचा, बाल और स्वास्थ्य की देखभाल के लिये अमरूद की ताजी पत्तियों का रस या फिर इसकी बनी हुई चाय बहुत ही फायदेमंद होती है। वजन घटाना हो, गठिया के दर्द ने परेशान कर रखा हो या फिर पेट ठीक ना रहता हो, तो आप अमरूद की पत्तियों के रस का प्रयोग कर सकते हैं। अमरुद कई औषधीय गुणों से भरपूर फल है इसकी पत्तियां भी बहुत उपयोगी होती हैं। या यूं कहें कि अमरूद के फल से ज्यादा इसकी पत्तियां फायदेमंद है ।अमरुद की पतियों के फायदे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं ।ये कई बीमारियों में फायदेमंद होते हैं  ।आज हम आपको अमरुद की पतियों के ऐसे फायदे बताएँगे जो आपने कभी सोचे नही होंगे।

तो ये है अमरुद के पत्तो के फायदे –

फुंसियों पर:

अमरूद की थोड़ी सी पत्तियों को लेकर पानी में उबालकर पीस लें। इस लेप को फुंसियों पर लगाने से लाभ होता है।

guave_144808971599_650_112115124332

नशे जल्दी उतर जाते हैं:

अमरूद के पत्तों के स्वरस को भरपेट पिलाने से या अमरूद खाने से भांग, धतूरा और कई अन्य प्रकार के नशे जल्दी उतर जाते हैं।

health-1-620x400

गठिया में:

अमरूद के कोमल पत्तों को पीसकर गठिया के वेदना युक्त स्थानों पर लेप करने से लाभ होता है।

hindirasayan

छाले ठीक हो जाते है:

अमरूद के पत्तों पर कत्था लगाकर चबाएं। केवल अमरूद के पत्ते चबाने से भी छाले ठीक हो जाते हैं।

amrud

पाचन तंत्र को ठीक कर सकते हैं:

अमरूद की पत्तियां या फिर उससे तैयार जूस पी कर आप पाचन तंत्र को ठीक कर सकते हैं। इससे फूड प्वाइजनिंग में भी काफी राहत मिलती है।

09-1357720400-08-1357645177-liver3

वज़न को कम  करे:

अमरूद की पत्तियां जटिल स्टार्च को शुगर में बदलने से रोकती हैं। जिससे शरीर के वज़न को कम करने  में सहायता मिलती है। यही कारण है कि वजन घटाने के लिए अमरूद की पत्तियों का चूर्ण उपयोग में लाया जाता है।

sizeist-weight-loss-bias

पेट की कई बीमारियों में:

यह पेट की कई बीमारियों को ठीक करने में असरदार है। एक कप खौलते हुए पानी में अमरूद की पत्तियों को डाल कर उबालिए और फिर इस पानी को ठंडा करके छान कर पी लीजिए। डायरिया में लाभ होगा।

stomach-pain

एलर्जी में;

अमरूद की पत्‍तियों का रस किसी भी प्रकार की एलर्जी को दूर कर सकता है। यह उस वायरस को खतम करता है जिससे एलर्जी पैदा होती है।

itchy-scratching-110621

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>