जब बात किसी ख़ास मित्र-सम्बन्धी की अन्निवेर्सरी या फ़िर बर्थडे पार्टी में जाने की होती हैं तो फ़ौरन हमारा दिमाग गिफ्ट ओर जाता हैं कि ऐसा क्या ले कर जाए जो अच्छा भी और पसंद भी आ जाए। अक्सर लोग गिफ्ट का चुनाव करते समय ये नहीं जानते कि कौन सी वस्तुए गिफ्ट में देनी की मनाही हैं ऐसे में अगर आपने गिफ्ट के लिए उन वस्तुओ का चयन कर लिया जिनकी ज्योतिष में मनाही है तो हो सकता है शायद आप गलत गिफ्ट देकर अपने और अपने मित्र के अच्छे भले रिश्ते को ही बिगाड़ लें । इसलिए हम आपको बताते हैं कि गिफ्ट में क्या नही देना चाहिए…
भगवान की मूर्ति या तस्वीर
किसी को भी भगवान की मूर्ति गिफ्ट नहीं करना चाहिए भले ही खुद खरीदकर अपने पूजा स्थान में रखे ना की गिफ्ट में दे भगवान। क्योंकि भगवान की मूर्ति को घर में रखने का एक नियम होता हैं । अगर उस विधि-विधान को न अपनाया जाए तो गिफ्ट लेने वाले के साथ-साथ देने वाले के लिए भी यह दुर्भाग्य सूचक हो सकता हैं।
हिंसक जानवरों की मूर्ति
उपहार में हिंसक जानवरों की पेंटिंग या मूर्ति देना या फ़िर लेना दोनों ही अशुभ माना गया है । इसलिए गिफ्ट में जानवरों की मूर्ति नहीं देनी चाहिए ।
नुकीली चीज़े
सुई गुप्ती चाकू कैंची तलवार आदि जैसी किसी भी प्रकार की नुकीली चीज़ को गिफ्ट में न दे इससे आपसी मदभेद होते है।
रुमाल
यदि आप किसी को रूमाल गिफ्ट करने का सोच रहे है ।तो ऐसा न करे इससे लोगों के बीच में नकारात्मक उर्जा फैलती है और रिश्तों के टूटने का भी भय रहता है।
पानी वाली सीनरी
पानी से जुडी चीज़े भी नही देनी चाहिए अक्सर लोग गिफ्ट में झरना तालाब बने हुए सीनरी गिफ्ट में देते है । यह देना भी गलत है ऐसे गिफ्ट उनको आर्थिक रूप से परेशान करता है।