दुनिया में हर तरह के इंसान आपने देखें होंगे काले से लेकर गोरे तक नाटे से लेकर लंबू तक कुदरत ने इंसान को अलग-अलग रूप दिए हैं। किसी को सामान्य से कुछ ज्यादा ही छोटा बनाया तो किसी को उम्मीद से कुछ ज्यादा ही लम्बाई दे दी। आज हम आपको एक ऐसे पुलिसवाले के बारें में बताने जा रहे हैं। जिनकी शख्सियत अब आम नहीं रही। कारण हैं इनकी लम्बाई जो साधारण लोगों से कहीं ज्यादा है।
पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए “जगदीप बाजवा” आज भारत के ही नहीं दुनिया के भी सबसे लंबे पुलिसवाले माने जाते हैं। जगदीप बाजवा 18 सालों से पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं। इनकी हाइट है “7 फुट 6 इंच” और इनका वजन 190 किलो है।
आपको बता दें कि इनके जूते का नंबर 19 है इन्हें पुलिस की वर्दी भी अलग से सिलवानी पड़ती है। वैसे वह अपनी इस हाइट से काफी खुश हैं, लेकिन आम जिंदगी में इनकी ये लम्बाई कई दिक्कतें भी देती हैं। जैसे उन्हें बाथरूम यूज करने में, बेड पर सोने में काफी परेशानी होती है। यहाँ तक के बैठने के लिए भी कुर्सी स्पेशल लेनी पड़ती है। उनके साइज के कपड़े नहीं मिलते। लेकिन इन तमाम दिक्कतों को झेलकर भी उन्हें दुनिया का सबसे लंबा पुलिसवाला होने पर बेहद गर्व है।
उन्होंने बताया कि – जब वह घर से बाहर निकलते हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं। सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट करते हैं। कई लोग मजाक भी उड़ाते हैं लेकिन वह उनकी बातो का बुरा नहीं मानते। क्योंकि वे सबसे अलग हैं और उनको अपनी ये लम्बाई बेहद पसंद है।
जगदीप ने लम्बाई के मामले में द ग्रेट खली को भी मात दे दी हैं , जगदीप की लम्बाई 7 फुट 6 इंच है और खली की 7 फुट 1 इंच
जगदीप ने ये भी बताया कि – “उनको शादी के लिए लड़की मिलनी मुश्किल हो गई थी, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि उन्हें 5 फुट 11 इंच की लड़की मिल गई। उनकी पत्नी उनकी इस हाइट के साथ खुश है और शादीशुदा जिंदगी में भी कोई समस्या नहीं है।“