चूहा अक्सर सांपो का शिकार बनता देखा गया है ।लेकिन एक वीडयो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमे बड़े से चूहे को एक छोटा सा जीव मार कर खा रहा है…
दरअसल यह वीडियो चीन के कुनमिंग इंस्टीट्यूट ऑफ जूलॉजी रिसर्च सेंटर की है। इस रिसर्च से माध्यम से कनखजूरे के जहर की क्षमता के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही थी। इस स्टडी में ये देखने कि कोशिश की जा रही थी कि यह खतरनाक जीव अपने शिकार के हार्ट, सांस की नली और बाकी नसों पर कैसे हमला करता है।
Advertisement
यहाँ देखे वीडियो
कनखजूरा ऐसे लेता है जान…
कनखजूरे ने अपने विषैले 40 पैरों से चूहे के शरीर में रक्त संचार को रोक दिया जिससे चूहे ने दम तोड़ दिया। स्टडी के अनुसार कनखजूरे ने चूहे के हार्ट और दिमाग तक जाने वाली नसों पर हमला किया और रक्त संचार को रोक दिया, जिससे चूहे की मौत हो गई।
Advertisement