जानवरों को आपस में लड़ते तो आपने खूब देखा ही होगा। लेकिन यह वाक्या है चीन के एक सर्कस का, जहा एक घोड़े ने शेर को मारी लात और शेर हुआ नाराज। साथ में बाघ ने भी किया शेर के साथ मिलकर घोड़े पर हमला..
यहाँ देखे वीडियो
Advertisement
दरअसल चीन के एक सर्कस में घोड़े की लात पड़ने से नाराज़ शेर और बाघ ने घोड़े पर हमला बोला ।जिसके चलते घोड़ा उनके हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगा ।वह दोनों वीडियो में घोड़े को कभी काटते तो कभी नोंचते नजर आ रहे है ।वहा मौजूद सर्कस कर्मियों ने शेर और बाघ को काबू किया। दोनों के हमले में घोड़े को चोटें आई हैं, जिसके बाद उसका इलाज कराया गया। वही किसी ने इस घटना की रिकॉर्डिंग कर ली जिससे यह वीडियो हो गया वायरल।