आपने देखा ही होगा हर बॉलीवुड गाने के बजते ही हम लोग इतनी मस्ती और जोश में नाचना शुरू कर देते हैं कि बस पूछो मत जो की हमारे लिए एक आम बात है। लेकिन कोई विदेशी किसी बॉलीवुड सोंग पर थिरकने लगे तो लोग उसे कितने आश्चर्य से देखने लगते हैं ये आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल न्यूयॉर्क के एक युट्यूबर Qpark ने चोली के पीछे ,प्रेम रतन धन,धूम धूम, छम्मक छल्लो जैसे बॉलीवुड सोंग पर मस्ती करते हुए वीडियो अपलोड किया है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। जब ये शख्स कान में इयरफोन लगायें हिंदी गानों पर नाचरहा था तो लोग उसे बेहद आश्चर्य से देख रहे थे औरबहुत लोग उसकी ऐसी हरकत पर ठहाके लगा-लगा कर हँस रहे थे ।
Advertisement