बस से सफ़र तो आपने बहुत किया होगा यदि बस का ड्राईवर अच्छा हो तो सफ़र बहुत अच्छा और आराम से गुजर जाता है। आपने अधिकतर पुरुषो को ही बस चलाते देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे कोई पुरुष नही महिला है बस ड्राईवर ।आपको ये जानकर थोडा आश्चर्य तो जरुर होगा की एक महिला वो भी बस की ड्राईवर, पर आप खुद देख सकते है की कैसे एक महिला गुलाबी साड़ी पहनी हुई है और सिर पर घूंघट भी लिया है।महिला को बस चलाते देखकर यात्रियों को भी बहुत आश्चर्य हुआ वही मौजूद किसी यात्री ने महिला ड्राईवर का वीडियो बना लिया।
यहाँ देखे वीडियो
साड़ी के पीछे की सच्चाई
अब आपको इस वीडियो के पीछे की सच्चाई जान और भी हैरानी होगी की ये कोई महिला नही एक पुरुष ही है। जो साड़ी पहन कर बस चला रहा है। बस का ड्राईवर राजस्थान का रहने वाला और इस ड्राइवर ने होली के दिन कुछ अलग करने का सोचा और साड़ी पहनकर बस चलाई।जिससे कई लोग हैरान रह गए ये सोचकर की घुघट में महिला बस चला रही है।