एस्किलेटर पर होने वाली ऐसी कई घटनाये सामने आती रही है। जिसमे लोगो की मौत तक हो जाती है जिसका खामियाज़ा उनके परिवार तक को उठाना पड़ जाता है ।लेकिन स्विट्जरलैंड के एक खिलाड़ी ने एस्किलेटर पर ऐसा स्टंट किया जिसको देखने वाला रह गया दंग।
स्विट्जरलैंड के फ्रीस्टाइल स्कीअर फेबियन बोश का विंटर ओलिम्पिक में पुरुष स्लोपस्टाइल इवेंट में हिस्सा लिया था।जहा इवेंट खत्म होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा स्टंट दिखाया जो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल…
Advertisement
यहाँ देखे वीडियो
आप इस वीडियो में देख सकते है की वह एक हाथ से एक्सिलेटर पकड़कर ऊपर की तरफ जा रहे हैं ।वह एक हाथ से एक्सिलेटर की रेलिंग पर पकड़ कर लटकते हुए ऊपर तक पहुचे ।आपको बता दे इनकी उम्र सिर्फ 20 वर्ष है और ये एक खिलाड़ी है इनका यह वीडियो वाही मौजूद उनके दोस्त बना रहे थे।