चोरों द्वारा पैसा सोना चांदी जैसी चुराने की खबर तो आये दिन ही अखबारों में छपता ही रहता है। लेकिन एक खबर हाल में आई है कि चोरों ने मछली घर से मछली ही उड़ा ली…
पूरा मामला यहाँ पढ़े…
दरअसल अमेरिका के टेक्सास में एक ऐक्वेरियम (मछलीघर) से चोरों ने शार्क ही चुरा ली । चोरों ने शार्क को टैंक से निकाला और उसे बच्चों वाली गाड़ी पर रखकर ले गए। तब सीसीटीवी में ये सारी घटना हो रही थी कैद। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्सच शार्क को उसकी पूंछ से पकड़ता है और उसने एक कंबल में छिपाकर फिर इसे बच्चे की छोटी गाड़ी में रखकर ले जाता है।
यहाँ देखें वीडियो