शादी में हर कोई सोचता है वहा दूल्हा-दुल्हन होंगे कई मेहमान होंगे और उसी शादी में दुल्हन कुछ घबराई सी शरमाई सी देखने को मिलेगी। पर एक शादी ऐसी हुई जिसमे दुल्हन के शरमाने और खामोश बैठे रहने का कोई सवाल ही न था। बल्कि यहाँ दुल्हन जिन्स और चोली के साथ फूल तैयार होकर भांगड़ा करती नज़र आ रही है…
यहाँ देखे वीडियो
Advertisement
Advertisement
दरअसल इस दुल्हन का नाम है रशिका यादव और इनका चोली जिन्स में डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रशिका पंजाबी गाने पर शानदार भागड़ा करती नजर आ रही हैं। आपको बता दे कि ‘रशिका कथक डांसर है और उन्होंने शादी के दिन ऐसे डांस करने का सोचा ।