चीन के रहने वाले एक शख्स ने 2015 में साउतवेस्ट चीन के यूनान से एक पपी को उठाकर अपने घर ले आया और उस शख्स ने उसे कुत्ते का बच्चा समझकर उसका अच्छे से ध्यान रखा । लेकिन जब उस शख्स ने उसे दोनों पैरो पर चलते देखा तो उसके होश उड़ गए…
यहाँ देखे वीडियो
Advertisement
दरअसल जिसे वह कुत्ते का बच्चा समझकर उठा लाया था वो कुत्ता नहीं बल्कि भालू का बच्चा था। उन्होंने उसका वीडियो भी बनाया जिसमें वह पालतू कुत्ते के साथ मस्ती करके खेल रहा है ।भालू जब कुछ बड़ा हुआ तो उस चीनी शख्स ने उसे पिंजरे में रखना शुरू कर दिया ताकि किसी को उससे खतरा न हो।