आज कल स्मार्टफोन होने की वजह से हर घटना कैमरे में आसानी से कैद हो जाती हैं। और सबको वीडियो दिखाने की होड़ में लोग फटाफट सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। जिसमें देखने वाले व्यूवर्स की लंबी लीस्ट भी मिल जाती है। ऐसा ही बाइक सवार के साथ सड़क पर हुए हादसे का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को 1,101,011 लाख बार देखा जा चुका है
क्या है घटना जाने…
दरअसल अमेरिका के कैलिफॉर्निया के एक हाईवे पर ये हादसा हुआ। जिसमे तेज रफ्तार में एक बाइक सवार गाड़ियो के बीच से होता हुआ आगे निकल जाता है। अचानक उसकी तेज रफ़्तार बाइक लहराने लगती है और अगले ही पल में बाइक सवार गिरने लगता है। वह शख्स बाइक को कंट्रोल करने लगता है जिसकी कोशिश में वो बुरी तरह बाइक के साथ घिसटता हुआ कुछ दूर जा गिरता है।
बड़े हादसे के बाद भी बच गई जान…
बाइक सवार को काफी चोटें भी आईं। हाईवे पर तेज रफ़्तार से और भी गाड़िया दौड़ रही थी, ग़नीमत हैं की ये शख्स गिरने के बाद किसी दूसरी गाड़ी की चपेट में आने से बच गया।