वीडियो : प्रेमी जोड़े को प्रेम विवाह करने की मिली ऐसी अमानवीय सजा

वीडियो : प्रेमी जोड़े को प्रेम विवाह करने की मिली ऐसी अमानवीय सजा (  )

दरअसल यह मामल बिहार के सुपौल का है जहा प्रेम विवाह करने पर एक प्रेमी युगल को पंचायत ने अमानवीय सजा दी। पंचायत ने वहा लड़के से कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाई और लड़की से जबरदस्ती थूककर चटवाया। पंचायत ने प्रेमी जोड़े को सभी के सामने जलील किया और उनपर जुर्माना भी लगवा दिया।

यहाँ देखे वीडियो

पंचायत की ऐसी अमानवीय सजा पर लोगो का कहना है कि जमाना बदल गया मगर आज भी बिहार में लोगों की मानसिकता नहीं बदली। जिस वजह से प्रेमी जोड़े को शादी करने पर भी जुल्मो का सामना करना पड़ा।जबकि उन्होंने दहेज देने लेने के खिलाफ होकर प्रेम विवाह करने का फैसला किया।

घरवालों को नही थी कोई आपत्ति

बड़हरा गांव के रहने वाले संजीत कुमार और जुली कुमारी एक दूसरे को पसंद करते थे।उनके बीच कई साल से प्रेम संबंध था। जिसके चलते उन्होंने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली और शादी का पंजीकरण कराने के बाद वह घर पहुंचे। इस शादी से दोनों के घरवालों को कोई आपत्ति नहीं थी।लेकिन  गांव के लोगों को आपत्ति हुई इस बात से और उन्होंने पंचायत बुलाकर पुरे गांव में प्रेमी जोड़े को जलील किया।

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>