बराक ओबामा अपने मित्र के साथ अचानक एक बेकरी में लंच करने पहुंच गए। उन्होंने एक आम आदमी की तरह ही लाइन में खड़े होकर अपने लिए लंच ऑर्डर किया । वहा मौजूद सभी लोग आश्चर्य से उनकी तरफ देखने लगे…
क्या है पूरा मामला यहाँ पढ़े…
दरअसल वॉशिंगटन के डॉग बेकरी पर अचानक बराक अपने बेस्ट फ्रेंड और पूर्व अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जोए बिडेन के साथ पहुंच लंच के लिए गए। ओबामा की खास बात यह रही कि वो यहां बिल्कुल आम आदमी की तरह बर्ताव करते नजर आए। उन्होंने लाइन में लगकर लंच ऑर्डर किया और फिर अपने दोस्त के साथ बैठकर लंच किया।
यहाँ देखें वीडियो
उनके चाहने वालो का खुशी का ठिकाना नहीं था उन्हें वहा अचानक देखकर सभी चौंक उठे थे और सभी ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ फोटो लेने लगे।
आपको बता दें कि बेकरी अमेरिका के पूर्व सैनिकों द्वारा चलाया जाता है। ओबामा और उनके मित्र बिडेन यहां पर उन सभी वेटरेंस को सम्मानित करने पहुंचे थे जो सेना में रहते हुए विकलांग हो गए थे या फिर जिन सैनिकों की पत्नियां यहां पर काम करती हैं।