सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक शख्स देखने में साधू लग रहा है ।बड़ी दाड़ी है नारंगी रंग का कुर्ता पहने ये शख्स हाथ में झोला लिये खड़ा है और 100 से भी ज्यादा बंदर इस शख्स को अचानक घेर लेते है…
यहाँ देखे वीडियो
Advertisement
दरअसल ये वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है।जो बंदरो के बीच घिरा बैठा है उस शख्स की उम्र 79 साल की है और उसका नाम कृष्णा कुमार है और यह एक बाबा हैं। यह इन बंदरो को भोजन खिलाते है इसलिए बंदर उनके ऊपर मंडराते रहते हैं।