बालो की चाहत सिर के अलावा कही नही होती है यह अनचाहे जगहों पर होकर सुन्दरता को ख़राब करती है चेहरे पर अगर अनचाहे बाल हो तो वह चेहरे की सुंदरता को खत्म कर देते है। सुन्दर और खूबसूरत चेहरा तो सभी को पसंद है। मर्दो के चेहरे पर बाल होना आम बात है उनकी खूबसूरती पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन महिलाओ के चेहरे पर बाल बहुत बेकार की बात हो जाती है। जो इनको परेशान कर देती है। तो आइए जाने कुछ घरेलु नुस्के जिसे अपना कर आप भी छुटकारा पा सकती है अनचाहे बालो से…..
पपीता
अनचाहे बालो को हटाने के लिए कच्चा पपीता भी काम आता है एक बार में इससे अनचाहे बालों से छुटकारा नहीं मिलता है। इसका उपयोग आपको दो से तीन महीने तक करना होगा। यह असर करता है पर समय लगता है सबसे पहले कच्चे पपीते को पीस कर पेस्ट बना ले अब उसमे आधा चम्म्च हल्दी मिला कर इसको चेहरे पर लगा कर धीरे धीरे चेहरे की मालिश करे 30 मिनट तक मालिश करने के बाद चेहरे को पानी से धोले। यह प्रयोग आप सप्ताह में दो बार कर सकती है । इससे न सिर्फ आपको अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा बल्कि आपके चेहरे पर भी निखार लाएगा।
नागफनी
आपको इसके दूध को लगाना है दूध को लगाने से पहले बाल को साफ करे मतलब वैक्स करे फिर इस नागफनी के दूध को उस जगह पर लगाए। इससे उस जगह फिर बाल नहीं उगता है रेज़र से बालों को साफ़ करने पर यह काम नहीं करेगा। दूध को लगाते समय मुंह और आँख को बचा लीजिएगा
बेसन
बेसन ले और उसमे आधा चम्म्च हल्दी और एक चम्म्च निम्बू का रस पानी मिलाकर गाढ़ा लेप बना ले और इसको चेहरे या शरीर पर लगाए सुख जाने पर इसको रगड़ कर छुड़ा ले। फिर अपना चेहरा पानी से धो ले। इससे आपके अनचाहे बाल साफ़ हो जाते है। और स्किन चमकदार और मुलायम हो जाती है।
चीनी और निम्बू
चीनी और निम्बू के लैप से भी आप चेहरे के अनचाहे बालो को आसानी से हटा सकती है। इसके लिए आपको चाहिए नीबू पानी और चीनी इनको एक साथ मिला कर चेहरे के अनचाहे बालो पर ही लगाये। 30 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर रखे। उसके बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले कम से कम हफ्ते में ३ बार यह प्रयोग करना फायदेमंद रहता है