गर्मी हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं जिसके चलते इंसान तो परेशान है ही साथ ही जानवरों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। हाल ही में दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल दहलाने वाली घटना घटी। जहाँ आवारा कुत्तों ने दो साल की बच्ची पर हमला करके उसे जगह-जगह नोंच डाला।
दरअसल बच्ची दोपहर को घर के बाहर खेल रही थी तभी आवारा पागल कुत्तों ने उसे नोंच डाला। घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे। उसके पिता काम पर और माँ पास में ही सुखाए हुए कपड़े लेने गई थी। जब मां घर आई तो बच्ची घर के पास ही एक खेत में लहूलुहान हालत में मिली और उसे कुत्तों ने घेर रखा था।
2 वर्ष की शिवानियां
बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह उनकी इकलौती बेटी थी जिसका नाम शिवानियां था जो सिर्फ 2 वर्ष की थी।
आपको बता दे गर्मियों में कुत्ते बहुत ज्यादा पागल होते हैं। इसलियें उनसे बचकर रहें इन पागल आवारा कुत्तों से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करे।