पुरुष ये कुछ टिप्स अपना कर लग सकते है “आकर्षक”

पुरुष  ये कुछ टिप्स अपना कर लग सकते है “आकर्षक” (  )

क्या आप अपने ऑफिस या कॉलेज में सबसे हॉट नजर आना चाहते है। सबकी नज़रों में छा जाना चाहते है तो आपको खुदको थोड़ा बहुत चेंज तो करना ही पड़ेगा। तो जानिए क्या बदलाव लाना पड़ेगा आपको अपने अंदर जिससे आप आकर्षक लगने लगे।

शारीरिक संरचना

  • आप अपनी शारीरिक संरचना के अनुरूप ही कपड़े पहनें
  • जो आप पर जमे ऐसे कपडे पहने,ये नही के कुछ भी पहन कर चल दे

 

aaeaaqaaaaaaaamgaaaajgmwzdqyodawlwnizdutnda5zi04mmvmlwzmyznlyjjmztcwnq

आत्मविश्वासी रहे

  • कही भी जाये पुरे आत्मविश्वास के साथ जाए सीधा तन के खड़े रहे
  • अच्छी शारीरिक विकास से आप आकर्षक लगने लगेंगे
  • जिससे लड़कियाँ भी आपको देख कर प्रभावित हो सकती है।

 

sexy-sunglasses-15

हमेशा साफ़ रहे

  • शरीर की स्वछता के लिए नियमित रूप से नहाना चाहिए
  • अधिकतर पुरुष नहाने से कोसोदुर भागते है ऐसे करने से लोग भी आपसे दूर भागेंगे
  • बालोंको बहुत बड़े बड़े होने तक नही रखना चाहिए इससे आपकी छवी पर लोगों का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
  • हल्की सुगंध का प्रयोग अवश्य करे

 

3

सामाजिक ज्ञान

  • स्मार्ट दिखना ही काफी नही हैआपको बाहरी ज्ञान होना भी जरुरी है
  • थोडा दुनिया दारी का भी ज्ञान होना चाहिए ताकि कभी किसी के कुछ पूछे जाने पर आप फटाफट उत्तर दे पाए और लोग आपकी तारीफ करते हुए नहीं थके।

 

manspecs_1474972c

खुद मुंहमिया मिट्ठू ना बने

  • अपनी तारीफ खुद ही न करें कभी भी इससे आपका इम्प्रेशन लोगो में ख़राब हो जाएगा।
  • तारीफ अगर दुसरे करे तो वो बहुत अच्छा होता है खुद कभी भी न करे अपनी तारीफ
  • मधम मधुरआवाज में बोले चिल्ला चिल्ला के बात न करे यदि आप हल्की आवाज में लोगो से बात करेगे तो लोग आपके दिवाने हो जाएगें।
  • यह भी हो सकता है की आपकी महिला मित्र भी आपकी दीवानी बन जाये।

 

dc442fea97ab582b8d0584230ca63bfb

हस्ते मुस्कुराते रहे

  • मुस्कुराता हुआ चेहरा ख़राब मुड़ को भी सही बना देता है
  • मुस्कुराना आपके आकर्षण को बढ़ा देगा
  • हमेशा मुस्कुरा कर लोगो से बात करे

 

varun-dhawan

इन चीजों से रहे दूर

  • अगर आप में है गंदी आदत तो अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव करें।
  • समाज में मान सम्मान पाना चाहते है तो इन आदतों को अपने जीवन से जरुर निकाल दे
  • धूम्रपान, शराब आदि के सेवन से जितना हो सके बचें।
  • एक स्मार्ट पुरूष में यह एब अच्छा नही होता है इसलिए अपने आदतों को जरुर बदले ।

 

Stop smoking now

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>