कैलाश मानसरोवर
कैलाश मानसरोवर यात्रा का सबसे अधिक कठिन मार्ग है और वह चीन से होकर जाता है मान्यता है की जिन्हें भोले बाबा स्वयं बुलाते हैं तो वह व्यक्ति जा पाता है वरना कोई नही जा सकता उनके पास| यह यात्रा 28 दिन की होती है कैलाश पर्वत 48 किलोमीटर में फैला हुआ है।और इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 4556 मीटर है।