आलू की कचौरी नाश्ते के लिए बढ़िया व्यंजन है इसे बनाना भी काफी सरल है खाने में स्वादिष्ट होते है तो आइए सीखे आलू की कचौरी बनाना
आलू कचौरी की सामग्री
- 500 ग्राम आटा
- 5,6 आलू
- हरी मिर्च बारीक कटीं
- लाल मिर्च
- गरम मसाला
- आमचूर पाउडर
- कटा हुआ हरा धनिया
- तेल तलने के लिए
- नमक स्वादानुसार
Advertisement
आलू कचौरी बनाने की विधि
आलुओं को सबसे पहले उबाल लीजिए जब वह उबल जाये तो छील कर ठंडा होने के लिए रख दीजिए अब आटा माड़ कर तैयार कीजिए गुंथे आटे पर हल्का सा तेल लगा कर रख दीजिए
कचौरी का मसाला तैयार कीजिए उबले आलुओं को मसल लीजिए अच्छे से अब हरी मिर्च, लाल मिर्च, गरम मसाला, आमचूर पाउडर, हरा धनिया और नमक मिलाकर अच्छे से मसले।
अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लीजिए। अब लोइयों को हल्का सा बेल कर उसमे मसाला भर दे कम ही मसाला भरे ज्यादा होने पर कचौरी फुट जाएगी
Advertisement
अब तेल गर्म कर लीजिए गर्म तेल में कचौरियों को तल लीजिए बस आपकी आलू की कचौरियां तैयार हैं नाश्ते में खाय चटनी या चाय के साथ।